Bokaro News : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान व तिरंगा यात्रा को लेकर बोकारो विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों को पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने सेक्टर-01 अपने आवासीय कार्यालय में रविवार को तिरंगा झंडा बांटा. मौके पर श्री नारायण ने कहा कि यह तिरंगा गर्व, साहस और बलिदान का प्रतीक है. बताया कि भाजपा की सभी मंडल समितियां अपने-अपने क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा का आयोजन कर लोगों से अपने घरों पर स्वतंत्रता दिवस तक तिरंगा झंडा लगाने का आग्रह करेगी. वहीं जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि तिरंगा अभियान में सभी मंडल अध्यक्ष और प्रकोष्ठों के संयोजक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें. कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है. मौके पर कमलेश राय, धीरज झा, इंद्र कुमार झा, हरिपद गोप, हरीश चंद्र सिंह, विक्की राय, धनंजय चौबे, अनिल सिंह, ऋषभ राय, द्वारिकानाथ सिंह मुन्ना , संदीप सिंह, जयशंकर, गोलू उपाध्याय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

