Bokaro News : जिला आपूर्ति पदाधिकारी बोकारो के निर्देशानुसार चंद्रपुरा अंचलाधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ स्मार्ट पीडीएस को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रशिक्षक पंकज प्रियदर्शी ने जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को स्मार्ट पीडीएस के संबंध में विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण दिया. कहा कि आने वाले दिनों में स्मार्ट पीडीएस के अंतर्गत ही सभी राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा. जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को नयी तकनीकी की जानकारी दी गयी. यह भी कहा गया कि सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता ससमय खाद्यान्न का उठाव व वितरण करें. मौके पर तुलसी मोदी, पवन कुमार सहित मोहन महतो, प्रफुल्ल कुमार महतो, भगवान रजक, राजकुमार पासवान, सुरेश अग्रवाल, विशु कुमार मुर्मू, भीम प्रसाद, प्रकाश आदि जनवितरण प्रणाली विक्रेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

