Bokaro News : गोमिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में गुरुवार को मासिक गुरुगोष्ठी व तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि तंबाकू के सेवन से आर्थिक क्षति के साथ मन मस्तिष्क को भी क्षति पहुंचाती है. बच्चों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देनी होगी और इससे दूर रहने के उपाय बताने होंगे. कहा कि स्कूल के सौ मीटर की दायरे में कोई भी तंबाकू की दुकान नहीं होनी चाहिए. वहीं मासिक गुरुगोष्ठी में शिशु गणना, बाल गणना, तंबाकू मुक्त युवा अभियान, सावित्री बाई फुले योजना, किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृत्ति अवशेष डाटा सुधार, प्रयास कार्यक्रम का क्रियान्वयन, पीएम पोषण का मासिक प्रतिवेदन, बच्चों के स्वास्थ्य जांच, एसएमएस एवं संबंधित अन्य प्रतिवेदन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी मो असलम, छोटेलाल दास, बीपीओ इकबाल अतहर वारशी, गौरीशंकर प्रजापति, हेमलाल महतो, आशीष शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, प्रियंका मेहता सहित कई शिक्षक उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

