एचएमएस से संबद्ध राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की सीसीएल रीजनल कार्यसमिति की बैठक फुसरो जीएम कॉलोनी स्थित प्रधान कार्यालय में रविवार को हुई. मुख्य अतिथि महामंत्री राजेश कुमार सिंह थे. अध्यक्षता बीएंडके क्षेत्र के अध्यक्ष सुशील सिंह ने की. बैठक में सीसीएल मुख्यालय रांची, पिपरवार, एनके क्षेत्र डकरा, बरका स्याल, सीआरएस बरकाकाना, एमआरएस रामगढ़, नयी सराय, रजरप्पा, चरही हजारीबाग सहित ढोरी, बीएंडके व कथारा के प्रतिनिधि शामिल थे. महामंत्री ने कहा कि आने वाला दिन कोल सेक्टर के लिए झंझावतों से भरा रहने वाला है. लेकिन श्रमिकों पर मुश्किलें नहीं आने दी जायेंगी.कहा कि भविष्य में संगठन में कई बदलाव होंगे. तीन जोन बनेंगे, जिनमें सशक्त प्रभारी की नियुक्ति होगी. जनवरी महीने से बदलाव दिखने लगेगा. इस अवसर पर कथारा और ढोरी के दर्जनों लोगों ने संगठन की सदस्यता ली. धन्यवाद ज्ञापन कथारा क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने किया. इसके पूर्व संगठन का झंडोत्तोलन व राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. संगठन के संस्थापक पूर्व सांसद स्व रामदास सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. बैठक को कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष आकाश लाल सिंह, बरकास्याल के सचिव देवेंद्र सिंह, ढोरी क्षेत्र के सचिव महारुद्र सिंह, चरही क्षेत्र के सचिव विनोद सिंह, सीआरएस बरकाकाना के सचिव महाकांत मिश्रा, एमआरएस के सचिव निर्भय सिंह, नयी सराय के सचिव अजय कुमार सिंह, सीसीएल मुख्यालय के सचिव शशि शेखर, रजरप्पा के सचिव प्रदीप प्रसाद, डकरा के अध्यक्ष राघव चौबे, पिपरवार के सचिव भीम प्रसाद मेहता आदि ने भी संबोधित किया.
मौके पर धनंजय सिंह, संतोष कुमार ओझा, सुनील सिंह, संजय गोराई, गणेश राम, कृष्ण मोहन, जेजे सांगा, खगेश्वर रजक, मो मिनाजुल आबेदिन, नागवंत प्रसाद, सुधीर सिंह, विकास सिंह, सतीश वर्णवाल, रमेश स्वर्णकार,गणेश राम, अजित कुमार, बिमल बिहारी श्रीवास्तव, ओमप्रकाश यादव, श्याम नंदन, शशि भूषण सिंह, देवपाल मुंडा, अजित कुमार सिंह, दिनेश यादव, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद थे.जगरनाथ राम और अर्चना सिंह आरकेएमयू में शामिल
मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम और भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन में शामिल हुए. श्री राम ने कहा कि रामदास बाबू आदर्श रहे हैं. अर्चना सिंह ने कहा कि इस मंच से श्रमिक भाइयों की भी सशक्त आवाज बनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

