Bokaro News : बेरमो. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर बेरमो कोयलांचल के लोगों ने गहरी संवेदना जतायी है. फुसरो शहर के चर्चित सिनेमा हॉल मेघदूत में इनकी फिल्मों को देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती थी. शोले सहित कई सुपरहिट फिल्मों को तो देखने के लिए लोगों को सीट तक नहीं मिल पाती थी. यह हॉल आज भी फिल्म स्टार धर्मेंद्र की यादों से जुड़ा है. सिनेमा हॉल के प्रोपराइटर राजेश सिंह ने कहा कि वर्ष 1964 में जब मेघदूत हॉल की शुरुआत हुई थी, तब धर्मेंद्र की शोले फिल्म चार सप्ताह चली थी. यह फिल्म देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही थी. हॉल में सीट नहीं मिलने पर लोग खड़े होकर फिल्म देख रहे थे. इसी प्रकार से चरस व प्रतिज्ञा फिल्म में भी भीड़ उमड़ पड़ी थी. उस जमाने में जब फिल्म रिलीज हो जाती थी, उसके बाद बेरमो में फिल्म आने में एक से दो माह लग जाता था. फिर भी धर्मेंद्र के प्रति लोगों में उत्साह बनी रहती थी. धर्मेंद्र की फिल्म पारिवारिक फिल्म होती थी, जिसे लोग काफी पसंद करते थे. धर्मेंद्र ने हरेक किरदार को बखूबी निभा कर लोगों के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ दी है. उनका जाना बेरमो सहित फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

