फुसरो, बीएंडके महिला समिति की ओर से रविवार को कल्याण मंडप करगली में फुसरो की दीया विक्रेता मीना देवी की आर्थिक सहायता की व उपहार में मोबाइल और साड़ी देकर सम्मानित किया. मीना देवी के पति का निधन बहुत पहले हो चुका है और उनके दो पुत्र दिव्यांग हैं. समिति की सभी सदस्यों ने उनसे दीये भी खरीदे. भविष्य में सहयोग का भी आश्वासन समिति की ओर से दिया गया. समिति की अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने लोगों से चाइनीज लाइटों का बहिष्कार करने का आह्वान किया. कहा कि मिट्टी के दीये जलायें. इससे कुम्हार भाईयों को रोजगार मिलेगा. मौके पर समिति की सरिता गैवाल, प्रियंका चौबे, हेमा, रेणु, रेमी, बिहंसा, कुमारी कांता, लीला, सरिता सिंह, रिंकू, सुजाता, सौम्या, मधु आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

