गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबुल बाजार से रविवार को जितेंद्र प्रजापति की बाइक चोरी हो गयी. श्री प्रजापति ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि बाजार के पास बाइक (जेएच 10 बीए 1482) खड़ी कर सब्जी खरीद रहा था. कुछ देर बाद पहुंचा तो बाइक नहीं मिली. इधर, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी के एचएमटी 21डी में रहने वाले संतोष कुमार सिंह की बाइक शनिवार की रात को चोरी हो गयी. उन्होंने अपनी बाइक (जेएच 02 डब्ल्यू 4691) बिल्डिंग के बाहर रात दस बजे खड़ी कर आवास में चले गये. सुबह बाइक वहां नहीं मिली. स्थानीय थाना में चोरी की लिखित सूचना दी गयी है. मालूम हो कि विगत एक सप्ताह में बोकारो थर्मल से तीन बाइक की चोरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

