Bokaro News : गांधीनगर. सीसीएल बीएंडके एरिया के क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा गठित टीम ने बुधवार को बोकारो कोलियरी डीडी माइंस शिफ्टिंग के क्रम में चार नंबर से शिफ्ट होने वाले सीसीएल कर्मियों के आवंटित आवास का निरीक्षण किया. टीम में एसओ एलएंडआर शंकर कुमार, एसओ सिविल सतीश सिन्हा के साथ बोकारो कोलियरी के पीओ नवनीत कुमार सिंह, मैनेजर बी शुक्ला, ओवरसियर कुंवर प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे. अधिकारियों ने संडे बाजार के क्यू टाइप एवं नीचे क्वार्टर के लगभग आधा दर्जन शिफ्टिंग होने वाले आवासों का निरीक्षण किया, जहां सिविल के कार्य कराये जा रहे थे. कई आवासों में तो कार्य अंतिम चरण में पाया गया. कई आवासों में कर्मियों द्वारा कार्य अधूरा छोड़ने की भी शिकायत की गयी, जिसे अधिकारियों ने तत्काल संवेदक को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. शंकर कुमार ने कहा कि बोकारो कोलियरी शिफ्टिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए प्रबंधन गंभीर है. असंगठित मजदूर के लिए शिफ्टिंग स्थल का भी जल्द टीम निरीक्षण करेगी. मौके पर उपस्थित राकोमयू बोकारो कोलियरी उत्खनन शाखा के अध्यक्ष अविनाश सिन्हा ने कहा कि प्रबंधन के साथ हुई वार्ता के आलोक में टीम ने आज शिफ्टिंग होने वाले आवासों का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. कहा कि टीम द्वारा चार नंबर शिफ्टिंग क्षेत्र में भी पोल व लाइट की व्यवस्था को सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

