12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डीपीएस में खुला राज्य का पहला स्कूली शूटिंग रेंज

Bokaro News : शूटिंग रेंज में अत्याधुनिक राइफल व पिस्टल सहित तमाम उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध

Bokaro News : बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो ने जिले में पहली बार उच्चस्तरीय शूटिंग रेंज की स्थापना की है. . यह अत्याधुनिक शूटिंग रेंज पूरे झारखंड में अपनी तरह का सबसे खास और संभवतः पहला है. इसे अगले शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों के लिए विधिवत शुरू कर दिया जायेएगा. इस रेंज को देश के एकमात्र व्यक्तिगत ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता और महान निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा के नाम पर समर्पित किया गया है, जो इस क्षेत्र में उत्कृष्टता और प्रेरणा का प्रतीक हैं. राज्यपाल ने किया था शुभारंभ, तो रेल डीजी ने साधा था निशाना डीपीएस के वार्षिकोत्सव समारोह में पहुंचे सूबे के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया था. द्विवार्षिक सदनोत्सव के मुख्य अतिथि झारखंड के रेल महानिदेशक अनिल पालटा ने भी स्वयं राइफल थामकर निशाने साधे और विद्यालय की इस दूरदर्शी पहल की प्रशंसा की. बच्चों में एकाग्रता, मानसिक अनुशासन और लक्ष्य पर फोकस : डॉ. गंगवार डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने बताया : शूटिंग रेंज में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली एक से बढ़कर एक राइफल व पिस्टल उपलब्ध हैं. अत्याधुनिक तकनीकयुक्त संसाधन बच्चों का निशानेबाजी कौशल निखारने में अत्यधिक सहायक होंगे. विद्यार्थी पूर्णतया स्वचालित 10 मीटर की शूटिंग मशीन के माध्यम से सटीक निशाना साधने का अभ्यास कर सकेंगे. छात्रों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित करने के लिए विशेष प्रशिक्षक की भी व्यवस्था की गयी है. स्कूली स्तर पर इस तरह के प्रशिक्षण का औचित्य और इसके लाभ भी बहुआयामी है. यह पहल बच्चों में एकाग्रता, मानसिक अनुशासन और लक्ष्य पर फोकस करने के कौशल को विकसित करेगी, जिसका सीधा लाभ उनके शैक्षणिक प्रदर्शन पर भी पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel