Bokaro News : पिंड्राजोरा. मानव सेवा समाज और रोटरी क्लब बोकारो शाखा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चास प्रखंड के सोनाबाद पंचायत के अंतर्गत कल्याणेश्वरी उच्च विद्यालय बहादुरपुर में निःशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन मानव सेवा समाज के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में उदर, हृदय, मस्तिष्क, हड्डी के अलावा होम्योपैथ और आयुर्वेद के विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच कर दवा वितरित की. शिविर में डॉ महर्षि मिश्रा, देवाशीष प्रमाणिक, डॉ अभीरुप घोष, डॉ उज्ज्वला कांति चौधरी, डॉ विक्की बाउरी, डॉ अमृता, विभा महतो, माधवी महतो आदि ने मरीजों की जांच की व परामर्श दिया. क्षेत्र के नाबाद, घटियाली, जाला, बहादुरपुर, कदुवागोड़ा, चितामी, चाकुलिया सहित अन्य गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने शिविर में पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ उठाया. शिविर के आयोजन में भूतनाथ महथा, लालदेव गोप गोलबाबू अंसारी, सनातन सिंह, खिरोधर महतो, राजकुमार महथा, कृष्णा तिवारी, खगेंद्र वर्मा, कालीचरण महतो, गुहीराम गोराईं, नीलकंठ महतो, नेबु राम गोप, महादेव गोस्वामी, दीनबंधु महतो, कैलाश महतो आदि का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

