फुसरो नगर, बेरमो कोयलांचल की प्रमुख सड़कों में एक चंद्रपुरा-गोमिया सड़क की मरम्मत 48.5 करोड़ रुपये से छह माह पहले ही की गयी थी. लेकिन अभी ही यह सड़क कई जगह सड़क टूटने लगी है. पथ निर्माण विभाग (पथ प्रमंडल बोकारो) की ओर से सड़क की मरम्मत करायी गयी थी. योजना का शिलान्यास गोमिया पुराना सिनेमा हॉल के समीप मंत्री योगेंद्र प्रसाद और चंद्रपुरा के झरनाडीह बैरियर के पास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने 14 मई को किया था. 36 किमी लंबी यह सड़क का 31 किमी हिस्सा बेरमो विधानसभा और पांच किमी हिस्सा गोमिया विधानसभा क्षेत्र में आता है. चंद्रपुरा और फुसरो के बीच कई जगह सड़क खराब हो रही है. कहीं सड़क का कुछ भाग दब गया है, तो कहीं पीच उखड़ रहा है. भंडारीदह से राजाबेडा के बीच पुलिया के समीप सड़क दब गयी है. इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. भंडारीदह अनिल गिरि चौक के समीप सड़क के दब कर टूटने की शिकायत के बाद पथ निर्माण कंपनी द्वारा इसकी फिर से मरम्मत करायी जा रही है. भंडारीदह से फुसरो के बीच भी कई जगह पीच टूट गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मरम्मत कार्य में गुणवत्ता की कमी है, जिसके कारण ही यह हाल है.
कंपनी को दिया गया है निर्देश
पथ निर्माण विभाग के अभियंता रत्नेश्वर दास ने कहा कि गुरुवार को ही सड़क की जांच की गयी है. जहां-जहा शिकायत मिली है, वहां पीच को हटा कर फिर से बनाने को कहा गया है. मरम्मत करने वाली कंपनी को अगले तीन सालों तक इसका मेंटेनेंस वर्क करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

