11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अवैध शराब के अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना चीरा चास से गिरफ्तार

Bokaro News :14 लाख की अवैध शराब की तस्करी में एक नवंबर से तलाश में जुटी थी पुलिस

Bokaro News : बोकारो. अवैध शराब का कारोबार करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना गोपाल सिंह शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसे चीराचास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. गोपाल एक नवंबर से फरार चल रहा था. चीरा चास थाना को सूचना मिली थी कि फरार गोपाल सिंह अपने घर आया है. थाना प्रभारी पुष्पराज ने तुरंत टीम बना कर आवास में छापेमारी की. इस क्रम में गोपाल सिंह पकड़ा गया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. चीरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में एक नवंबर को तत्कालीन चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे, झारखंड एटीएस व बिहार मद्य निषेध इकाई ने रात भर संयुक्त अभियान चला कर अवैध शराब अड्डे का उद्भेदन किया था. कार्रवाई के दौरान गोपाल सिंह फरार हो गया था. इस दौरान गिरोह से जुड़े झारखंड व बिहार के 11 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया था. मौके से 14 लाख की अवैध शराब भी पकड़ी गयी थी. साथ ही, 10 लग्जरी कार, तीन बाइक, नौ मोबाइल, शराब निर्माण सामग्री जब्त की गयी थी. गोपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. उस वक्त पूछताछ में पता चला था कि अवैध शराब झारखंड के विभिन्न जिलों में खपायी जाती है. निर्मित शराब इसे बिहार चुनाव में खपाने की योजना थी. पुलिस को पता चला था कि जोड़ामंदिर नंदुआ स्थान में करकट के मकान में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. यह स्थल अंतरराज्यीय अवैध शराब निर्माण गिरोह के सरगना चीरा चास निवासी गोपाल सिंह का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel