गोमिया. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को गोमिया स्थित झामुमो कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की समस्याएं सुनी. मुख्य रूप से गोमिया के काली मंदिर से नेहरू हाई स्कूल तक नाली नहीं होने, गोमिया व लटकुट्टा में पेयजल समस्या, स्वांग डीएवी स्कूल के पीछे रिकी मुहल्ला में जर्जर बिजली तार व पोल तथा स्टाफ की कमी के कारण गोमिया में पानी की आपूर्ति में समस्या आदि शिकायतें आयीं. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिया. इसके अलावा कई लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं पर भी मंत्री ने समाधान का भरोसा दिलाया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रतिनिधि अमित पासवान, मुखिया शांति देवी, अंशु कुमारी, सपना कुमारी, बंटी उरांव, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, बद्री पासवान, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष मो असलम, गणेश यादव, शंकर पासवान, नरेश मंडल, घनश्याम महतो, कृष्णदयाल सिंह, चंदन पासवान, मिथुन चंद्रवंशी, ओमप्रकाश रविदास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है