24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : दो दशक से अधर में है बेरमो के इस स्कूल को उत्क्रमित करने का मामला

Bokaro News : राजकीय मध्य विद्यालय, बेरमो (जरीडीह बाजार) को उत्क्रमित किये जाने का मामला दो दशक से लटका है. जरीडीह बाजार में एक भी हाई स्कूल नहीं रहने के कारण यहां के सैकड़ों छात्र-छात्राएं पांच-छह किमी दूर राजकीय कृत रामबिलास उच्च विद्यालय जाते हैं.

राकेश वर्मा, बेरमो : राजकीय मध्य विद्यालय, बेरमो (जरीडीह बाजार) को उत्क्रमित किये जाने का मामला दो दशक से लटका है. जरीडीह बाजार में एक भी हाई स्कूल नहीं रहने के कारण यहां के सैकड़ों छात्र-छात्राएं पांच-छह किमी दूर राजकीय कृत रामबिलास उच्च विद्यालय जाते हैं. बस के अभाव में रोजाना मुख्य सड़क से होकर पैदल आना-जाना पड़ता है. राज्य के पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री डुमरी के विधायक रहे दिवंगत जगरनाथ महतो ने अपने कार्यकाल में विद्यालय से संबंधित दस्तावेज मंगाने के बाद शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा था. इसमें कहा था कि जरीडीह बाजार पूर्वी पंचायत की निवर्तमान मुखिया कंचन देवी ने उन्हें दस्तावेज उपलब्ध कराया हैं. इस पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाये. उस वक्त स्व महतो ने यह भी कहा था कि इस विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित कराने की जिम्मेवारी अब मेरी है. जरीडीह पूर्वी पंचायत की मुखिया ने इसके बाद बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह को सात जुलाई 2023 को पत्र लिखा. इसमें कहा कि वर्ष 2010 से मैं राजकीय मध्य विद्यालय बेरमो (जरीडीह बाजार) को उत्क्रमित करवाने के लिए प्रयासरत हूं. विद्यालय के पास 2.17 एकड़ जमीन, बाउंड्री वॉल, पर्याप्त कमरे व खेल का मैदान उपलब्ध है. पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा पूर्व मंत्री बैजनाथ राम व गीताश्री उरांव को मेरे पत्र को संलग्न कर अनुशंसा का पत्र लिखा गया था. इसके बाद पूर्व शिक्षा मंत्री स्व जगरनाथ महतो ने इस विद्यालय को उत्क्रमित करवाने का आश्वासन दिया था. मुखिया कंचन देवी के अनुसार पत्र लिखने के बाद विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने रांची में तत्कालीन शिक्षा सचिव के रवि कुमार से मिलवाया. शिक्षा सचिव ने उस वक्त कहा था कि इस विद्यालय को उत्क्रमित करने के लिए लिस्ट में नाम आ गया है, जल्द ही मांग पूरी की जायेगी. लिस्ट में इस विद्यालय का नाम 13वें नंबर पर था. इसके बावजूद आज तक इस विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में परिणत नहीं किया गया है. पूर्व में दो बार मांग हो चुकी है अस्वीकृत इससे पूर्व तीन जनवरी 2020 को जरीडीह बाजार पूर्वी पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने बेरमो के तत्कालीन विधायक व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह (अब स्वर्गीय) को पत्र लिख कर राजकीय मध्य विद्यालय बेरमो (जरीडीह बाजार) को उत्क्रमित करने की मांग की थी. एक सितंबर 2011 स्व सिंह ने झारखंड के नेता प्रतिपक्ष के रूप में तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री बैजनाथ राम को पत्र लिख कर इस विद्यालय को उत्क्रमित करने की अनुशंसा की थी. लेकिन बेरमो स्थित राम बिलास हाई स्कूल से पांच किमी से कम दूरी के कारण इसे अस्वीकृत कर दिया गया था. इसके बाद स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह ने पुनः कंचन देवी के आग्रह पर 23 मई 2014 को तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री गीता उरांव को अनुशंसा की. निदेशक मध्य विद्यालय को भी लिखा. लेकिन यह भी अस्वीकृत हो गया. इसके बाद छह फरवरी 2020 को मंत्री जगरनाथ महतो को मुखिया कंचन देवी ने पत्र लिखा था. तर्क दिया था कि संडे बाजार और कुरपनिया में कई विद्यालय हैं, जिनकी दूरी दो किमी से भी कम है, उसे उत्क्रमित कर दिया गया है तो इस विद्यालय को क्यों नहीं उत्क्रमित किया जा सकता है. सारी अहर्ताएं पूरी करता है विद्यालय स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्ष 1938 में स्थापित राजकीय मध्य विद्यालय बेरमो (जरीडीह बाजार) उत्क्रमित होने की सारी अहर्ताएं पूरी करता है. इस विद्यालय का क्षेत्रफल 2.17 एकड़ है. छात्र-छात्राओं की संख्या 391 के करीब है. यहां एक से आठ तक की कक्षाएं संचालित हैं. विद्यालय में 20 से अधिक कमरे हैं. 12 शिक्षक और चार पारा शिक्षिका कार्यरत है. शिक्षकों का स्वीकृत पद कुल 19 हैं. इस विद्यालय में जरीडीह पूर्वी व पश्चिमी पंचायत के अलावा पेटरवार प्रखंड की चलकरी पंचायत सहित चार नंबर व बेरमो स्टेशन से बच्चे पढ़ने आते हैं. अगर इसे उच्च विद्यालय में उत्क्रमित कर दिया जाये तो यहां के बच्चों को हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए कई किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा. मुखिया व जिला प्रशासन के प्रयास से विद्यालय में कराये गये हैं कई कार्य जरीडीह पूर्वी पंचायत की मुखिया कंचन देवी के अनुसार 15वें वित्त से इस विद्यालय में महवारी स्वच्छता प्रबंधन योजना को स्थापित किया. साथ ही पोषण वाटिका लाया. डीडीसी के प्रयास से विद्यालय में हैंड वॉल यूनिट लगवाया गया. साथ ही वॉल पेंटिंग करायी गयी. हर माह विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक होती है. फिलहाल हमलोगों ने यहां चार हाउस का गठन किया है. जिस हाउस के बच्चे शिक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करते हैं, उन्हें पुरस्कृत किया जाता है. इसके अलावा शिक्षा विभाग से इस विद्यालय में ओपन जीम तथा जिला डीएमएफटी फंड से बडा काॅन्फ्रेंस हॉल बनवाया गया है. क्या कहना है विद्यालय के प्रधानाध्यापक का विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार का कहना है विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रहे प्रदीप साव ने भी इस विद्यालय को उमिव में परिणत करने के लिए पत्राचार किया था. अगर विद्यालय हाई स्कूल में परिणत हो जाता तो खासकर छात्राओं को काफी सहूलियत होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें