17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : लोकसभा में उठेगा आदिवासी महिला के साथ अन्याय का मामला

Bokaro News : धनबाद सांसद ढुलू महतो शुक्रवार को नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कड़रूखुटा गांव पहुंचे. दुष्कर्म के प्रयास व छेड़छाड़ की शिकार आदिवासी महिला व उसके परिजनों से मिल कर घटना की जानकारी ली.

बोकारो थर्मल, धनबाद सांसद ढुलू महतो शुक्रवार को नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कड़रूखुटा गांव पहुंचे. दुष्कर्म के प्रयास व छेड़छाड़ की शिकार आदिवासी महिला व उसके परिजनों से मिल कर घटना की जानकारी ली. महिला ने सांसद से कहा कि थाना में मामला दर्ज कराने के उसे बराबर धमकी दी जा रही है. बाद में सांसद ने बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के निदेशक भवन में कहा कि कड़रूखुटा की घटना की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. उस दिन जो घटना घटी, वह आक्रोश का परिणाम था. दो मुस्लिम युवकों ने भी मृत अब्दुल कमाल के साथ मारपीट की थी, लेकिन पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार नहीं किया. चार बेकसूर आदिवासियों को जेल भेज दिया गया है. मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर बोकारो की डीसी और एसपी से बात की गयी है. हमलोग आदिवासी महिला के साथ खड़े हैं और न्याय दिलायेंगे. घटना को लोकसभा में उठायेंगे.

राज्य के मंत्री को लिया निशाने पर

सांसद ने कहा कि राज्य सरकार के एक मंत्री ने मामले को तूल दिया और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले के परिवार को चार लाख रुपया मुआवजा दिया. सरकारी नौकरी व आवास देने की बात कही. एक लाख रुपया सीएम हेमंत सोरेन द्वारा और एक लाख रुपया कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देने की घोषणा की. यह न्यायसंगत नहीं है. मंत्री ने पेंक जाकर पीड़िता आदिवासी महिला से मिल कर मामले की जानकारी लेना तक उचित नहीं समझा. सांसद ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री के राज्य में आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं काफी बढ़ी हैं. इस सरकार में राज्य के सीमावर्ती जिलों में बांग्लादेशी मुसलमानों के घुसपैठ में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार विफल है. मौके पर फूलचंद किस्कू, भुनेश्वर प्रसाद साव, जोधन नायक, मोतीलाल महतो, नागो सिंह सहित कई लोग थे. डीवीसी के निदेशक भवन में सांसद का स्वागत तिलक राम व उप निदेशक एचआर अनुराग सिन्हा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel