फुसरो, मजदूर नेता सूर्यनाथ सिंह की 11वीं पुण्यतिथि मंगलवार को कल्याण मंडल करगली में श्रमिक कल्याण और एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता मधुसूदन सिंह और संचालन भाजपा नेता भाई प्रमोद सिंह ने किया. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, सीसीएल के बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार, ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा सहित अन्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
वक्ताओं ने कहा
बेरमो विधायक ने कहा कि स्व सिंह ने कोयला मजदूरों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था. पूर्व सांसद ने कहा कि स्व सिंह ने कोयला मजदूरों के लिए काफी कुछ किया. जेएमएम के जयनारायण महतो, हीरालाल मांझी, भाजपा के लक्ष्मण नायक, भाकपा के आफताब आलम सहित पीओ रंजीत सिंह, राजीव सिंह, वीएन पांडेय, एफएम जी चौबे, एसओइएडंएम गौतम मोहंती, आर उनेश, डॉ शकुंतला, डॉ उषा सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सुरेश कुमार सिंह, भोलू खान, दीपक महतो, श्यामल सरकार, हरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, विनय सिंह, आशुतोष सिंह, प्रकाश सिंह, अर्चना सिंह, दिनेश सिंह, जवाहर लाल यादव, कृष्ण कुमार चांडक, कृष्ण कुमार, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर आदि. मौके पर डॉ सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया. गायक जयप्रकाश चौहान, चांदी पाठक, केदार सिंह की टीम ने भजन प्रस्तुत किये. धन्यवाद ज्ञापन रामनरेश दुबे ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

