फुसरो, फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सिंह नगर में आरसीएमयू सीसीएल के कार्यकारी अध्यक्ष बृज विहारी पांडेय के पिता मजदूर नेता गिरिजाशंकर पांडेय की प्रथम पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी. इस अवसर पर संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय समेत अन्य लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
विधायक ने कहा कि स्व पांडेय अभिभावक व मार्गदर्शक तुल्य थे. जब कभी यूनियन के अन्य वरीय नेता मेरी बातों से असहमत होते थे, तो वे मेरे पीठ पीछे मेरी वकालत कर मेरी बातों को सही साबित करते थे. संगठन व पार्टी के प्रति उनका समर्पण, कर्मठता और जवाबदेही कार्यकर्ताओं को हमेशा मार्गदर्शन देता रहेगा. इस दौरान कलाकार ब्यास दयाराम, जय प्रकाश चौहान, कौशल कुमार और पम्मी सांडिल ने कई भजन प्रस्तुत किये.कार्यक्रम में बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, एसओपी कुमारी माला, एटक नेता लखन लाल महतो, आरसीएमयू के रीजनल सचिव कुमार महेश सिंह, रीजनल अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार, इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह, जिप सदस्य नीतू सिंह, केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डाॅ संजय कुमार सिन्हा, डाॅ पुनीत गुप्ता, रवींद्र कुमार सिंह सहित रवींद्र कुमार मिश्रा, हरेंद्र प्रसाद सिंह, छेदी नोनिया, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, राजेश्वर सिंह, दिगंबर महतो, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, प्रभुदयाल सिंह, अर्चना सिंह, जवाहरलाल यादव, ओमशंकर सिंह, साधु बाउरी, विकास सिंह, धीरज पांडेय, मुरारी सिंह, सुरेश बंसल, संतोष सिंह, पिन्टू सिंह, अभय कुमार सिंह, राम नरेश दिवेदी, झब्बू तिवारी, सुषमा कुमारी, कृष्ण कुमार चांडक, तूफानी सिंह आदि उपस्थित थे.
शिशु विकास विद्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा
गांधीनगर. संडे बाजार स्थित सीसीएल अनुदानित शिशु विकास विद्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्व पांडेय को श्रद्धांजलि दी गयी. स्व पांडेय विद्यालय के तीन बार सचिव तथा आजीवन कार्यकारी अध्यक्ष रहे थे. निदेशक राम अयोध्या सिंह, प्राचार्या शशिबाला शर्मा, मो असलम सहित कई शिक्षकों ने उनके बारे में अपनी बात कही. मौके पर शिक्षक नयन कुमार बनर्जी, सैयद सरफराज हुसैन, संजीव कुमार, प्रदीप दास, कमलमती गुप्ता, तनुजा खातून, ममता सिन्हा, रम्भा सिंह, श्वेता कुमारी, नीलम देवी, भावना कुमारी, आरजू जहां, जीनत अपसा व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

