झब्बू सिंह मेमोरियल महिला कॉलेज के पास झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन के कार्यालय में मंगलवार को गिरिडीह के पूर्व सांसद और यूनियन के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष राजकिशोर महतो की पांचवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. यूनियन के केंद्रीय महामंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सूरज महतो ने कहा कि स्व महतो ने झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभायी थी. उन्होंने कहा था कि परिषद नहीं राज्य चाहिए, कल नहीं आज चाहिए. मौके पर धनेश्वर महतो, हरखलाल महतो, महेंद्र चौधरी, टिंकू महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

