गोमिया. खम्हरा पंचायत के कसावगढ़ में रविवार को ग्रामीणों की बैठक मजदूर नेता प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में हुई. वक्ताओं ने कहा कि एक स्थानीय कंपनी प्रबंधन के द्वारा स्थानीय नीति को ताक पर रख कर बाहरी लोगों को नियोजन पर रखा जा रहा है. स्थानीय लोगों की उपेक्षा की जा रही है. न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है. पोषक क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, इलाज सुविधाएं भी मुहैया नहीं करायी जा रही है. निर्णय लिया गया कि इसके खिलाफ क्षेत्र में अभियान चला कर जोरदार आंदोलन किया जायेगा. बैठक में दीपक ठाकुर, गौहर अंसारी, रमेश मरांडी, दिनेश मरांडी, राजकुमार मरांडी, विश्वकर्मा महतो, शक्ति कुमार, कौशर आलम, लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

