Bokaro news : कथारा जीएम यूनिट में सीसीएल सीकेएस ने की पिट मीटिंग
कथारा/जारंगडीह..
कोयला मजदूरों की 17 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर गुरुवार को भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस कथारा क्षेत्रीय कमेटी ने जीएम यूनिट में पिट मीटिंग की. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मुकेश सिन्हा व संचालन क्षेत्रीय पदाधिकारी एमएन सिंह ने किया. मौके पर मुख्य वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूरों के हक अधिकारों में कटौती कर रही है. सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को पूंजीपतियों के हवाले कर रही है. वेजबोर्ड-11 में हुए फैसले को पूर्ण रूप से लागू नहीं किया जा रहा है. वक्ताओं ने उपरोक्त सभी मजदूरों के मांगों को लेकर आगामी 26 सितंबर को जीएम कार्यालय एवं 30 सितंबर को रांची मुख्यालय के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया. इस अवसर क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, क्षेत्रीय सहायक सचिव कृष्णा बहादुर, राजू रविदास, महेंद्र विश्वकर्मा, राकेश मिश्रा, सुरेंद्र तुरी सहित कई यूनियन सदस्य व मजदूर उपस्थित थे.कथारा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में की पिट मीटिंग
सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के प्रांगण परिसर में गुरुवार को श्रमिक संगठन सीसीएल सीकेएस ने पिट मीटिंग की. अध्यक्षता मुकेश कुमार सिन्हा व संचालन एमएन सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर कोयला उद्योग में कार्यरत मजदूरों की 17 सूत्री मांगों को लेकर तीन चरणों में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. प्रथम चरण 1 से 10 सितंबर तक प्रत्येक इकाई स्तर पर श्रमिक जागरण के तहत कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में भी पिट मीटिंग की जा रही है. दूसरे चरण में 26 सितंबर को क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा और महाप्रबंधक को मांग-पत्र सौंपा जायेगा. तृतीय चरण में 30 सितंबर को कंपनी मुख्यालय के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर सचिव राजू स्वामी, सहायक सचिव कृष्णा बहादुर राजू रविदास, राकेश सिंह सहित संगठन कई जुझारू कार्यकर्ता सहित सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है