चंद्रपुरा, चंद्रपुरा के रेलवे क्वार्टर नंबर 20 बी निवासी रेलकर्मी जीतन राम की पुत्री 11 वर्षीय रागिनी की लाश मंगलवार को चंद्रपुरा स्टेशन के नजदीक कुएं में मिली. वह बिरसा स्कूल में क्लास छह की छात्रा थी.
परिजनों ने जतायी हत्या की आंशका
परिजनों ने बताया कि 26 अक्तूबर की दोपहर से रागिनी घर से लापता थी. खोजबीन के बाद इसकी सूचना चंद्रपुरा थाना में दी थी. आवेदन में कहा कि 25 अक्तूबर की रात रागिनी की बड़ी बहन ज्योति देवी के मोबाइल पर एक मिस कॉल आया था. वह नंबर सुदामडीह, धनबाद निवासी अनु कुमार का था. इसके आधार पर रागिनी की खोजबीन करने सुदामडीह गया तो पता चला कि अनु से रागिनी की बातचीत होती थी. सुदामडीह थाना में अनु से पूछताछ हुई, मगर उसने कोई जानकारी नहीं दी. वहां इस परिवार को धमकी देने की बात भी आवेदन में लिखा गया है.
इधर, मंगलवार की सुबह लड़की की लाश उसके घर से महज 20 मीटर दूरी पर कुएं में मिली. रागिनी की मां ने बताया कि लापता होने के बाद इस कुएं में भी उसे खोजा गया था, मगर उसमें वह नहीं थी. इधर, चंद्रपुरा थाना की पुलिस में पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल सकता है. मामले की तहकीकात चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

