तेनुघाट डैम के पिकनिक स्थल के पास रविवार की रात को एक अधेड़ का खून से लथपथ शव मिला. सूचना मिलने पर तेनुघाट ओपी प्रभारी भजन लाल महतो दल-बल के साथ पहुंचे. आसपास के ग्रामीणों व अलगड्डा मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू ,घरवाटांड़ मुखिया रामचंद्र यादव, संतोष श्रीवास्तव आदि को सूचना देकर मृतक के शिनाख्त के लिए बुलाया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.
कई बिंदुओं पर हो रही जांच
बाद में बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह एवं गोमिया पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार भी पहुंचे. मौके पर पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, तेनुघाट ओपी के एसआइ मनोज तिर्की सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. जहां शव मिला, उसके पास ट्रैक्टर के चक्के का निशान भी है. कयास लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर से दुर्घटना होने के बाद विवाद से बचने के लिए शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि अनुसंधान के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. शव को पोस्टमार्टम के बाद बोकारो के मर्चरी में 72 घंटा तक रखा जायेगा. मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर नियम के अनुसार अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

