Bokaro News : तेनुघाट. तीन दिन पूर्व तेनुघाट डैम के पिकनिक स्थल के पास मिल एक अधेड़ व्यक्ति के शव की पहचान हो गयी है. तेनुघाट मुखिया प्रतिनिधि संतोष उर्फ मुन्ना श्रीवास्तव ने शव की पहचान होने के बाद तुरंत ओपी प्रभारी भजन लाल महतो को फोन कर सूचना दी. शव उलगड्डा पंचायत के पूरनाडीह निवासी हेमलाल मुर्मू(55 वर्ष), पिता महादेव मांझी का है. पहचान के बाद मृतक के घरवाले बोकारो मर्चरी हाउस से जाकर शव लेकर गये तथा दाह संस्कार कर दिया. मृतक जानवर चरवाहा एवं शादी पार्टी में मजदूरी का काम करता था. परिवार में चार बेटा और दो बेटी हैं, जिसमें दो बच्चों का शादी हो चुकी है. मृतक की छोटी बेटी पूजा कुमारी ने बताया कि रविवार की शाम लगभग चार बजे कोई मिस्री उसके पिताजी को शादी की पार्टी में काम करने के लिए बुलाने आया था. उसने बताया कि तेनुघाट में कहीं शादी है, उसी में काम करना है. यही कह कर घर से रविवार के शाम को निकले थे. तेनुघाट ओपी प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है. परिजनों से मिलकर आगे कई कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

