11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : योजनाओं में गड़बड़ी के कारण बैठक से बच रहीं बीडीओ : प्रमुख

Bokaro News : बीडीओ अनुपस्थित, कसमार में पंचायत समिति की बैठक बिना कार्यवाही के स्थगित

Bokaro News : कसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक एक बार फिर बिना किसी कार्यवाही के ही समाप्त हो गयी. बैठक का निर्धारित एजेंडा चर्चा के लिए तैयार था, लेकिन बीडीओ नम्रता जोशी की अनुपस्थिति के कारण पूरी प्रक्रिया बाधित हो गयी. समयानुसार प्रमुख नियोती कुमारी, समिति के विभिन्न सदस्यों सहित जनप्रतिनिधि सभागार में उपस्थित हो चुके थे. सभी ने बीडीओ का काफी देर तक इंतजार किया. इंतजार के बीच अंचल अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बैठक में पहुंचकर सूचना दी कि बीडीओ अवकाश पर हैं और बैठक में शामिल नहीं होंगी. जैसे ही यह घोषणा हुई, उपस्थित सदस्यों में असंतोष की लहर दौड़ गयी. आक्रोशित सदस्यों ने आपस में विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पारित करते हुए बैठक को स्थगित करने का निर्णय लिया. प्रमुख ने लगाये गंभीर आरोप : बैठक स्थगित होने के बाद प्रमुख नियोती कुमारी ने पत्रकारों से कहा कि पंचायत समिति योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आने के बाद बीडीओ बैठक का सामना करने से कतरा रही हैं. करीब पांच महीने बाद बैठक निर्धारित हुई थी, लेकिन फिर भी उनकी अनुपस्थिति गंभीर लापरवाही को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठक हर माह या डेढ़ माह के अंतराल पर होनी चाहिए, ताकि योजनाओं की निगरानी और प्रगति सुनिश्चित की जा सके. स्वयं बीडीओ ने ही आठ दिसंबर को पत्र जारी कर बैठक की तिथि तय की थी. प्रमुख ने कहा कि हद तो यह है कि बीडीओ ने अवकाश में होने की सूचना तक पंचायत समिति को नहीं दी. सदस्यों का कहना है कि ऐसी परिस्थितियों के कारण प्रखंड में कई योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. मौके पर पंसस ज्योत्सना झा, प्रिया देवी, इंद्रजीत पांडेय, विनोद कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, मंजू देवी, नीरज भट्टाचार्य समेत कई विभागीय अधिकारी, कर्मी मौजूद थे. बीडीओ का पक्ष इस संबंध मेंपूछे जाने पर बीडीओ नम्रता जोशी ने कहा कि वे अवकाश पर हैं और इसकी सूचना जिला मुख्यालय को पूर्व में दे दी गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel