Bokaro News :पिंड्राजोरा. चास प्रखंड अंतर्गत कुरा मोड़ स्थित एक होटल में मुखिया संघ की ओर से रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि बोकारो मेरा परिवार है. जब भी मेरी जरूरत होगी, परिवार के साथ खड़ी रहूंगी. आप लोगों के सहयोग से ही विकास की गति को बढ़ाया जा सकता है. सड़क, बिजली, पानी सहित शिक्षा के क्षेत्र तेज गति से काम किया जायेगा. जनसमस्याओं को विधानसभा में उठाया जायेगा. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अंबुज महतो, कुमारी किरण महतो, कृष्ण पद महतो, दीपाली देवी, छवि देवी, जहाना बीबी, विनीता देवी, बासुकी देवी, पार्वती देवी, रजनी देवी, बबीता कुमारी, दुर्गा सोरेन आदि मुखिया उपस्थित थे. मिलन आस, गुलाम अंसारी, सुजीत बाउरी, लाल मोहन मांझी, जमील अंसारी, गोपाल रजवार आदि मौजूद थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

