फुसरो, फुसरो नप क्षेत्र अंतर्गत आंबेडकर कॉलोनी की सड़क डेढ़ साल में ही जर्जर हो गयी है. 1.19 करोड़ रुपये से यह सड़क बनी थी. लोगों का कहना है कि सड़क के इस हाल का मुख्य कारण कुछ माह पूर्व बालू बैंकर से की जाने वाली रिजेक्ट कोल की ट्रांसपोर्टिंग है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं और इनमें पानी जमा रहता है. इसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. दुर्घटनाएं भी होती हैं. इस सड़क से अंगवाली, छप्परडीह, बालू बैंकर, सिंगारबेड़ा, रेहवाघाट, आंबेडकर कॉलोनी, भोलानगर के लोग फुसरो, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली गेट आदि आना-जाना करते हैं.
दो बार किया गया था योजना का शिलान्यास
मालूम हो कि राज्य संपोषित योजना के तहत पुराना बीडीओ ऑफिस के पास से आंबेडकर कॉलोनी, बालू बैंकर, ढोरी बस्ती होते हुए राम रतन हाई स्कूल तक चार किमी लंबी पीसीसी सड़क का शिलान्यास दो बार किया गया था. इस योजना को बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल की अनुशंसा पर आरइओ से स्वीकृति मिली थी. इसका शिलान्यास 27 अक्टूबर 2019 को तत्कालीन विधायक योगेश्वर महतो बाटुल व गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया था. एक किमी सड़क बनने के बाद काम रूक गया. इसके बाद आरइओ ने पुनः काम चालू करने की स्वीकृति दी. पांच सितंबर 2021 को वर्तमान बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने दूसरी बार इस सड़क का शिलान्यास किया.झामुमो ने सड़क पर की थी धानरोपनी
आंबेडकर कॉलोनी की जर्जर सड़क पर झामुमो फुसरो नगर समिति की ओर से दो अगस्त को धानरोपनी कर सीसीएल प्रबंधन से सड़क निर्माण की मांग की गयी थी. 25 अगस्त को सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया गया था. इसके बावजूद भी अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

