Bokaro News : बोकारो. बीएसएल के डिप्लोमा इंजीनियर्स की ओर से रविवार को टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट ‘स्टील चैंपियंस ट्रॉफी’ का आयोजन सेक्टर-04 क्रिकेट स्टेडियम में किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन बीजीएच के सीएमओ डॉ अनिंदा मंडल और डॉ इंद्रानील चौधरी ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया. टूर्नामेंट के पहला मैच एसीवीएस विभाग व मशीन शॉप के बीच खेला गया. इसमें एसीवीएस की टीम 32 रनों से विजेता रही. दूसरा मुकाबला एचएसएम (आरएचएफ) और स्टोर की टीम के बीच खेला गया. इसमें एचएसएम की टीम सात विकेट से विजेता रही. तीसरा मैच बीपीएससीएल व आरइडी के बीच खेला गया. इसे आरइडी की टीम ने एक विकेट से मैच जीत लिया.
नॉन एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों की 28 टीमें ले रहीं भाग :
बता दें कि इस टूर्नामेंट में बीएसएल के विभिन्न विभागों से नॉन एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों की 28 टीम भाग ले रही है. टूर्नामेंट में 62 मैच खेले जायेंगे, जिसमे से 40 लीग मैच, सुपर 13 के लिए 15 मैच, 4 क्वार्टर फाइनल, 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेले जायेंगे. लीग मैच और सुपर 12 के सभी मैच 12-12 ओवर के होंगे. उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच 14-14 ओवर के होंगे. प्रत्येक टीम में 11 मुख्य खिलाड़ी और 3 अतिरिक्त खिलाड़ी रहेंगे. सभी टीमों का ग्रुप बनाने की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से की गयी है. उल्लेखनीय है कि पिछले तीन वर्षों से बीएसएल के डिप्लोमा कर्मचारियों की ओर से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

