Bokaro News :फुसरो. पेटरवार प्रखंड अंगवाली पंचायत के उच्च विद्यालय अंगवाली की प्रभारी प्रधानाध्यापिका निभा आईंद के खिलाफ विद्यालय के छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों की शिकायत की जांच के लिए सोमवार को डीइओ जगरनाथ लोहरा विद्यालय पहुंचे. इस दौरान डीइओ ने शिक्षाविद, पंचायत के मुखिया, शिक्षक व ग्रामीणों से मामले को लेकर चर्चा की. डीइओ के समक्ष छात्र -छात्राओं व ग्रामीणों की उपस्थिति में चार मांगों पर चर्चा हुई. इसमें प्रभारी एचएम निभा आईंद को प्रभारी पद से हटाकर विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार को प्रभारी एचएम बनाने के अलावा विद्यालय के शिक्षिका संगीता कुमारी के भी स्थानांतरण की मांग की गयी. डीइओ ने तत्काल विद्यालय शिक्षक अशोक कुमार को प्रभारी बनाते हुए बेरमो विधायक को पत्र लिखकर समय निर्धारित कर बैठक कर कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया. विदित हो कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका की शिकायत मुख्यमंत्री से ग्रामीणों ने की है. यहां के मुखिया सहित करीब 92 ग्रामीणों की संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायत पत्र मुख्यमंत्री के नाम भेजी थी. इस शिकायत पत्र के आलोक में डीइओ जगरनाथ लोहरा ने 20 नवंबर को अपने पत्रांक संख्या 1758 के हवाले से प्रभारी प्रधानाध्यापिका को पत्र प्राप्ति के तीन दिन के भीतर अपना पक्ष कार्यालय में रखने को कहा था. लेकिन उन्होंने पक्ष नहीं रखा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

