Bokaro News : कसमार. कसमार प्रखंड के सिंहपुर गांव के युवा सुधांशु रंजन ने भी झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) द्वारा आयोजित सीजीएल- 2023 परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद हासिल किया है. सुधांशु रंजन स्वर्गीय विभूति भूषण महतो के पुत्र हैं. उनकी इस उपलब्धि ने सिंहपुर गांव और कसमार प्रखंड का नाम रोशन कर दिया है. संघर्ष, निरंतर अध्ययन और लक्ष्य के प्रति समर्पण उनकी सफलता की बुनियाद रहे. खबर मिलते ही गांव में लोग बधाई देने पहुंचने लगे और मिठाइयां बांटकर खुशी साझा की. वहीं सुधांशु ने कहा कि यह सिर्फ मेरी सफलता नहीं, मेरे स्वर्गीय पिता के सपनों और मेरे परिवार के विश्वास की जीत है. जीवन में जो पाया है, उसमें हर कदम पर माता-पिता, परिवार के अन्य सदस्यों और गुरुजनों का योगदान रहा है. अब लक्ष्य यह है कि सरकारी सेवा के माध्यम से समाज के प्रति उपयोगी और जिम्मेदार भूमिका निभा सकूं. सुधांशु रंजन को बधाई देने वालों में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने शामिल होकर उनके उज्ज्वल करियर की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

