बोकारो थर्मल, गोविंदपुर एफ पंचायत के लहरियाटांड़ के समीप कोनार नदी छठ घाट में नहाने के दौरान डूबने से 13 वर्षीय दिलशान अंसारी की मौत हो गयी. वह संत पॉल माॅडर्न स्कूल का छात्र था. उसके पिता हजारीबाग के पेलावल निवासी शाने अहमद मुंबई में काम करते हैं. मां रोशन परवीन अपने तीन बच्चों की पढ़ाई के लिए अपने पिता मो गयासुद्दीन अंसारी के घर राजा बाजार में रह रही थीं.
फुफेरे भाई ने की थी बचाने की कोशिश
सोमवार की दोपहर लगभग पौने एक बजे दिलशान हजारीबाग से आये अपने फुफेरे भाई अमजद के साथ नदी नहाने गया था. अमजद ने बताया कि दिलशान को डूबता देख कर बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा. सूचना मिलते ही राजा बाजार निवासी जिप सदस्य शहजादी बानो, आजसू नेता मंजूर आलम, श्रवण सिंह, मो कलीमुद्दीन, मुखिया कविता कुमारी, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव आदि घटनास्थल पहुंचे. दिलशान की मां और नानी का रो-रो कर बुरा हाल था. राजा बाजार के कुछ युवकों ने छात्र को खोजने के लिए नदी में छलांग लगायी, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में छठ को लेकर प्रशासन द्वारा तैनात गोताखोरों की टीम घटनास्थल पहुंची और गहरे पानी से छात्र का शव बाहर निकाला. छात्र की मौत के शोक में स्कूल में बुधवार को अवकाश की घोषणा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

