20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड वॉलीबॉल टीम घोषित

Bokaro News: अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आगामी 6 से 9 नवंबर 2025 तक लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आयोजित होगी. प्रतियोगिता में गत वर्ष की चैंपियन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की वॉलीबॉल टीम भाग लेने रवाना हो गयी है.

प्रतियोगिता में सेल सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, केंद्रीय महालेखाकार, भारतीय जीवन बीमा निगम, इएसआईसी, ऑयल इंडिया व मेजबान एचपीसीएल की वॉलीबॉल टीमें हिस्सा ले रही हैं. विगत दिनों अंतर इस्पात संयंत्र एवं सेल वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चयनित कर सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली के दिशानिर्देश के आधार पर सेल टीम का प्रशिक्षण शिविर 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक बोकारो में आयोजित की गयी थी.

टीम में ये हैं शामिल

प्रशिक्षण शिविर के उपरांत भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम (एशियन गेम्स 2023) के मुख्य प्रशिक्षक सह सेल के खेल सलाहकार डॉ जयदीप सरकार के देखरेख में सेल वॉलीबॉल टीम का चयन किया गया. घोषित टीम में संदीप कुमार, नवीन कुमार , सौभिक मित्र, सुरेंद्र रजवार, दीपक कुमार, शिवम कुमार महली, सुमित बाड़ा (सभी सेल बोकारो), ख्वाज़ा अहमद (सेल भिलाई), राहुल कुमार (सेल बर्नपुर), ए सेल्वा कुमार व आर अन्बाझागन व एम मुनिश्वरण (सभी सेल सेलम), मैनेजर दीपक कुमार सिंह व मुख्य प्रशिक्षक डॉ जयदीप सरकार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel