Bokaro News : बोकारो. गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद समारोह ‘स्पर्धा 2025-26’ का आयेजन हुआ. मुख्य अतिथि डीडीसी शताब्दी मजूमदार व विशिष्ट अतिथि 26वीं बटालियन-केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के कमांडेंट प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह सहित समिति के सम्मानित सदस्य जसपाल सिंह, गुरदीप सिंह, हरपाल सिंह, हरदीप सिंह उपस्थित थे.
प्राचार्य अभिषेक कुमार ने अतिथियों, अभिभावकों व विद्यार्थियों का स्वागत किया. डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने कहा : खेल न केवल शरीर बल्कि चरित्र, सहयोग, निर्णय क्षमता और आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं. दैनिक जीवन में कुछ समय निकालकर विभिन्न प्रकार के खेल खेलना चाहिए, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकें.समय-अनुशासन व निरंतर प्रयास का महत्व सिखाते हैं खेल : प्रदीप
प्रदीप कुमार सिंह ने कहा : खेल जीवन में लक्ष्य–निर्धारण, समय–अनुशासन, धैर्य और निरंतर प्रयास का महत्व सिखाते हैं.आकाश सदन ओवरऑल चैंपियन व रनर-अप रहा पानी सदन :
चारों सदनों पवन, पानी, धरत व आकाश ने आकर्षक मार्च–पास्ट किया. पिरामिड प्रदर्शन ने विद्यार्थियों की शक्ति, संतुलन, लचीलापन और अद्भुत टीम–वर्क का परिचय दिया. मार्च–पास्ट परिणाम में आकाश सदन व द्वितीय पानी सदन घोषित किये गये. विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक और ट्रॉफियां प्रदान की गयी. ओवरऑल चैंपियन आकाश व रनर-अप पानी सदन रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

