फुसरो, सीसीएल ढोरी क्षेत्र की ओर से सीएसआर के तहत फुसरो में स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोला गया. बुधवार को इसका उद्घाटन ढोरी एरिया जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाना है. इच्छुक विद्यार्थी केंद्र में आकर प्रशिक्षण ले सकते हैं. एसओपी कुमारी माला ने कहा कि सेंटर में लेखांकन, कराधान, जीएसटी, इआरपी व अन्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा. सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि सेंटर का संचालन आइसीए फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. फुसरो नगर परिषद क्षेत्र व आसपास के 150 छात्र-छात्राओं को चार बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनमें 70 प्रतिशत से अधिक छात्राएं हैं. प्रशिक्षक निशांत कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है