31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News : साहब ! रोड बनवा दीजिए, पैदल चलना भी हो गया है मुश्किल, चास नगर आयुक्त से लगायी गुहार

Jharkhand News : साहब! रोड बनवा दीजिए. अब इस रास्ते से चलना भी मुश्किल हो गया है. यह गुहार बोकारो जिले के तारानगर, वंशीडीह, सरस्वती नगर, प्रभात कॉलोनी, बाबा नगर सहित अन्य मोहल्लों के लोग चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से लगायी है. रोशन साव बताते हैं कि बरसात शुरू होने के बाद से सड़क बेहाल है.

Jharkhand News : साहब! रोड बनवा दीजिए. अब इस रास्ते से चलना भी मुश्किल हो गया है. यह गुहार बोकारो जिले के तारानगर, वंशीडीह, सरस्वती नगर, प्रभात कॉलोनी, बाबा नगर सहित अन्य मोहल्लों के लोग चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से लगायी है. यहां के रोशन साव, आनंद कुमार, राकेश चरण, सुजीत कुमार बताते हैं कि बरसात शुरू होने के बाद से सड़क बेहाल है. चास प्रखंड कार्यालय की बाउंड्री से सटे होने के बावजूद सड़क पर आवाजाही में भारी मुश्किल हो गया है. हर दिन कोई ना कोई कीचड़ व फिसलन से भरे इस सड़क पर गिरकर जख्मी हो रहे हैं, पर कोई भी सुनने वाला नहीं.

शिथिल है निगम : गौरतलब हो कि उक्त क्षेत्र चास नगर निगम के वार्ड सं 26, 27 व 28 को सीधे पुरुलिया रोड से जोड़ता है. मुख्य सड़क से जुड़े होने के कारण इन मोहल्लों के पांच हजार से अधिक लोग आवाजाही करते हैं. छोटी-बड़ी गाड़ियों के साथ-साथ सरकारी वाहनों की भी इस सड़क से आवाजाही होती है. इस मामले में चास नगर निगम बिल्कुल ही शिथिल है.

सरकारी कर्मी भी करते हैं आवाजाही : यह सड़क चास प्रखंड कार्यालय से भी जुड़ी है, क्योंकि इसी सड़क पर चास नगर निगम का सांस्कृतिक भवन भी मौजूद है, जहां आये दिन सरकारी स्तर के कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं. इसके अलावा जिला मत्स्य विभाग, चास प्रखंड कार्यालय से जुड़े एग्री क्लीनिक सेंटर, चास अग्निशमन विभाग का कार्यालय इसी सड़क पर है. साथ ही चास की सफाई व्यवस्था का कार्य करने वाली एजेंसी चास इनवाइरो का कार्यालय भी मौजूद है. यहां से प्रतिदिन दो दर्जन वाहन शहर का कचरा साफ करने के लिए निकलती है. अग्निशमन विभाग के भारी वाहन भी यहीं से घटनास्थल के लिए निकलते हैं. बैंक ऑफ इंडिया का प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी भी इसी सड़क पर है. यहां 30 से अधिक महिला अभ्यर्थी आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं.

निगम है उदासीन : स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क के पुनर्निर्माण व चौड़ीकरण के लिए नगर निगम की ओर से टेंडर निकालकर ठेकेदार को सौंप भी दिया गया है. ठेकेदार ने बारिश के दौरान ही सड़क का निर्माण शुरू किया. पुरानी सड़क को जेसीबी से उखाड़कर वहां मिट्टी डाल दी गयी. इसके बाद ठेकेदार को डस्ट मिली गिट्टी डालनी थी, पर ठेकेदार ने हर दिन तेज बारिश होने के कारण काम करना ही छोड़ दिया. बारिश हुई और पूरी मिट्टी सड़क पर फैल गयी, जहां-तहां गड्ढे उभर आये और सड़क आवाजाही लायक ही नहीं रही. लोगों ने कहा कि निगम की ओर से बारिश में सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया गया. इसी गलती की सजा लोगों को भुगतनी पड़ रही है.

बालू की कमी के कारण रूका था कार्य : इस बाबत चास नगर निगम के जेइ दीपक कुमार ने कहा कि करीब तीन माह पूर्व ही उक्त सड़क के पुनर्निर्माण के लिए टेंडर किया गया है. काम शुरू हुआ ही था कि बालू की कमी हो गयी. एक सप्ताह के अंदर ही निर्माण कार्य फिर से शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी हैं, वहीं अपर नगर आयुक्त ने कहा कि काम शुरू करने का निर्देश दिया जायेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें