Bokaro News : चास. सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का शहीदी दिवस 25 नवंबर को चास गुरुद्वारा साहिब में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा. 350 वी शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में चास गुरुद्वारा में रविवार को चास गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जसमीत सिंह सोढी, हरपाल सिंह, सतनाम सिंह व सिख संगत की मौजूदगी में श्री अखंड पाठ शुरू हुआ, जिसका समापन 25 नवंबर की सुबह होगा. उसके बाद स्थानीय जत्था व चंडीगढ़ के भाई गुरविंदर सिंह के रागी जत्था द्वारा विशेष कीर्तन दीवान सजेगा, जिसमें गुरु तेग बहादुर महाराज जी की हिंदू धर्म को बचाने के लिए दी गयी कुर्बानी और उनकी शहीदी के बारे संगत को सिमरन कराया जायेगा. उसके बाद सैकड़ों श्रद्धालु गुरु का लंगर छकेंगे. गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सदस्यों ने कहा कि सिख धर्म के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी साहस और त्याग के प्रतीक थे. उन्होंने धर्म की स्वतंत्रता और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. शहीदी दिवस पर न्याय, समानता और सच्चाई के लिए खड़े होने की प्रेरणा देता है. कहा कि वे एक महान योद्धा, धर्म गुरु और देशभक्त थे. इसी कारण उन्हें ‘हिंद की चादर’ का सम्मान मिला. उनका जीवन हमें सिखाता है कि सच्चाई और न्याय के लिए कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए. शहीदी दिवस उन्हें याद करने और उनके आदर्शों को अपनाने के लिए होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

