Bokaro News : बोकारो. बोकारो में ठंड चरम पर है. डीसी अजयनाथ झा ने ठंड के मौसम में आमलोगों के राहत के लिए अलाव जलाने का निर्देश पिछले दिनों दिये थे. निर्देश का अनुपालन किस स्तर पर हो रहा है, यह देखने के लिए बुधवार की देर रात डीसी ने चास प्रखंड के विभिन्न छह जगहों का मुआयना किया, लेकिन, सिर्फ एक जगह ही अलाव जलता हुआ मिला. अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर डीसी ने नाराजगी जतायी. मामले को लेकर अपर समाहर्ता को चास सीओ को शो-कॉज करने का निर्देश दिया. वहीं डीसी ने बीएसएल प्रबंधन को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया.
आम जनता को राहत पहुंचाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं :
उपायुक्त श्री झा ने कहा : आम जनता को राहत पहुंचाने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए समय पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें. इस बाबत सभी अंचल, चास नगर निगम व फुसरो नगर परिषद को राशि व निर्देश उपलब्ध कराया गया है. डीसी ने बीएसएल नगर प्रशासन को निर्देश दिया कि बीएस सिटी के सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर 24 घंटे के भीतर अलाव की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें. डीसी ने सभी वरीय पदाधिकारियों को भी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में रात के समय दौरा कर अलाव जलने की स्थिति का वास्तविक जायजा लेने व व्यवस्था प्रभावी बनाने को कहा.इन जगहों का हुआ निरीक्षण :
देर रात निरीक्षण के दौरान डीसी ने श्रीराम मंदिर-सेक्टर 01, दुंदीबाद बाजार मोड़-सेक्टर 12, बस स्टैंड-नया मोड़, बोकारो रेलवे स्टेशन, आइटीआइ मोड़-चास, धर्मशाला मोड़-चास का निरीक्षण किया. इस क्रम में केवल धर्मशाला मोड़ में अलाव की व्यवस्था पायी गयी. शेष अन्य स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

