कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी ओपन कास्ट माइंस का निरीक्षण शुक्रवार को परियोजना सेफ्टी बोर्ड टीम ने परियोजना के अधिकारियों के साथ किया. टीम ने सेफ्टी के दृष्टिकोण से कई खामियों को दूर करते हुए उत्पादन करने का सुझाव दिया. टीम पहले एक नंबर क्वायरी डिपार्टमेंटल फेस गयी. यहां शॉवेल मशीन लोडिंग प्वाइंट ओबीआर फेस में धुआं दिखा. इसे पानी से बुझा कर ही ओबीआर को डंपिंग स्थल पर फेंकने की बात कही. फेस के आसपास लाइट की कमी और कथारा क्षेत्रीय बिजली सबस्टेशन से मिनी क्वायरी होते हुए माइंस आने-जाने वाले रास्ते की स्थिति जर्जर मिली. इसके बाद टीम आउटसोर्सिंग कोयला फेस गयी. यहां आरए माइनिंग कंपनी के वाल्वो डंपर चालकों से बिना बीटीसी कराये ड्यूटी लेने की शिकायत मिली. इसके बाद टीम कैंटीन और विश्राम गृह पहुंची. यहां श्रमिकों ने पंखे की कमी, पेयजल की किल्लत की शिकायत की. निरीक्षण के बाद खान प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में प्रबंधन और टीम की बैठक हुई. प्रबंधन ने उक्त खामियों को जल्द दूर कराने का आश्वासन दिया. बैठक में प्रबंधन की ओर से प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार, पीइ एक्स आकाश कुमार, अभिराज सिंह, अनमोल कुमार, डीबी मांझी, एनके गुप्ता और टीम के सदस्य राजीव कुमार पांडेय, जितेंद्र टंडन, विजय चौहान, सतीश वर्णवाल, दुलारचंद नायक, बिहारी चौहान, किशोर मंडल, परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

