Bokaro News : बोकारो, एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन बोकारो इकाई की ओर से रविवार को सामाजिक दायित्व के तहत चास व बोकारो के विभिन्न जगहों पर खाद्य सामग्री सहित गरम वस्त्र वितरण अभियान चलाया गया. अध्यक्षता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय कुमार व संचालन सुरेंद्र कुमार ने किया. श्री कुमार ने कहा : मानव की सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है. हम सरहद की रक्षा करनेवाले मानवता की रक्षा में सब कुछ न्यौछावर करने को हर वक्त तैयार रहते हैं. समाज के हर व्यक्ति को मानवता की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए. एसोसिएशन की ओर से चास जोधाडीह मोड़ स्थित वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री, रोजमर्रा उपयोग सामग्री उपलब्ध कराया गया. इसके साथ ही हरला थाना क्षेत्र रानीपोखर के समीप ऑफिसर्स एसोसिएशन इनक्लेव के समीप 40 जरूरतमंदों के बीच गरम वस्त्र के साथ कंबल बांटा गया. मौके पर सचिव सुनील कुमार सिंह, संयुक्त सचिव पद्मनाभ, सुजीत कुमार झा, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन, मीडिया प्रभारी बीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, सांस्कृतिक प्रभारी निवारण मंडल, देवेंद्र कुमार, स्पोर्ट्स प्रभार अजित रवानी, सलाहकार समिति नितेश कुमार, एन उपाध्याय, आनंद कुमार, संजय पोद्दार, दिनेश कुमार, अजय श्रीवास्तव, नीलेश गुप्ता, अरुण कुमार, मनोज पांडेय्, संजय कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, सहगल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

