Bokaro News : गांधीनगर. सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना पिट ऑफिस परिसर में बुधवार को 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मौके पर कामगारों को सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी. मुख्य अतिथि धनबाद रीजन के डीएमएस (इलेक्ट्रिकल) पिलानी मलई, एएडीओसीएम पीओ कन्वेनर राजीव कुमार सिंह, पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह सहित अन्य ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डीएमएस श्री मलई ने कहा कि सुरक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है. अक्सर दुर्घटनाएं ओवर कॉन्फिडेंस के कारण होती हैं, इसलिए जब हम कार्य के लिए जायें तो उससे पहले सुरक्षा मानकों को देखें-परखें, तभी काम शुरू करें. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि कार्यस्थल पर एसओपी का पालन हर हाल में करें. हमेशा सतर्क व सजग रहें. मुख्यालय से आये आइएसओ अधिकारी रोहित कुमार चौधरी ने कहा कि सुरक्षा को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.
पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि परियोजना विगत दो वर्षों से शून्य दुर्घटना में उत्पादन कर रही है परियोजना को वर्तमान वित्तीय वर्ष में 7 मिलियन टन का उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से तीन मिलियन उत्पादन हो चुका है और एनुअल ग्रोथ भी प्रोग्रेस में है. स्वागत संबोधन में मैनेजर सुमेधानंदन ने कहा कि सुरक्षा सप्ताह हमें कार्य स्थल पर सुरक्षित रहने की प्रेरणा देती है. कार्यक्रम को मुनीनाथ सिंह, श्रमिक प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद शर्मा ने भी संबोधित किया. टीम के कन्वेनर एवं अन्य अधिकारियों ने माइंस का निरीक्षण भी किया. संचालन प्रबंधक कार्मिक आरपी यादव ने किया. मौके पर सुरक्षा टीम केशव मनी नाथ सिंह, सुभाष चंद्र, अभय नारायण कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, महेश्वरी, सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह, संजय सिंह, राजीव रंजन, एसबीपी सिंह, दीपक कुमार, आशीष कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, सर्वेयर जमील अहमद, श्रमिक प्रतिनिधि टीनू सिंह, सुबोध सिंह पवार, सुशील सिंह, दिलीप मरीक, मनोज पासवान, सुरेश प्रसाद शर्मा, डीपी मौर्या, बिंदेश्वर रविदास, संतोष कुमार, जयनाथ तांती, जगदीश मुखर्जी, संजय कुमार यादव, सुभाष राम, एस कुमार,शिबु कुमार डे सहित कई लोग उपस्थित थे.प्रस्तुत की गयी सुरक्षा नाटक :
विद्युत विभाग द्वारा सुरक्षा नाटक की गयी, जिसमें बिजली में थोड़ी सी लापरवाही से किस तरह कर्मी के जान पर आ पड़ती है, उसे दर्शाया गया, वहीं रेस्क्यू की टीम ने माइंस में हुई दुर्घटना के बाद किस तरह रेस्क्यू किया जाता है, उसे प्रदर्शित किया.73 कामगार हुए पुरस्कृत :
कार्यक्रम में तनमई दे एवं उनकी टीम ने स्वागत गीत व सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया. गायिका प्रीति कुमारी ने छोड़ेंगे ना साथ हम सुरक्षा का…. ध्यान तुम्हारा है ना जाए खतरे से…. सहित कई गीत प्रस्तुति किया. वहीं कार्यक्रम में 75 उत्कृष्ट कार्य करने वाले कामगारों को अतिथियों ने उपहार देकर सम्मानित किया, जिसमें बेस्ट महिला कामगार कुसमी देवी, शिव विनय कुमार, नितेश कुमार शेखर, देवेंद्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, जुरिन बावरी, मनोज कुमार, श्री शांत किसको, दिलीप मरोक, समीर नायक, अजीबुल्लाह, सुभाष राम, रोहित लाल महतो, भरत लाल महतो, राजेश, दीपक सिंह, प्रीतम नाग, कालेश्वर सिंह, खुर्शीद ,राजेंद्र प्रसाद हजाम, जवाहर सिंह, रामेश्वर सिंह, सुरेंद्र ,मकसूद आलम सहित कई कामगार शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

