ललपनिया. टीटीपीएस से हटाये गये सुरक्षा गार्डों की बैठक साड़म स्थित ठीकेदार मजदूर यूनियन के कार्यलय में रविवार को हुई. अध्यक्षता देवानंद प्रजापति ने की. वक्ताओं ने कहा कि हटाये गये सुरक्षा गार्डों के बकाया वेतन का भुगतान 25 साल से लंबित था. रांची न्यायालय ने यूनियन महासचिव इफ्तेखार महमूद द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते तीन माह के अंदर मामला निष्पादित करने का आदेश दिया है. इसके बाद श्रम विभाग सक्रिय हो गया है. यूनियन महासचिव ने आगे की कार्रवाई पर प्रकाश डाला. बैठक में चेतलाल महतो, गोवर्धन कपरदार, रघुनाथ यादव, देवेंद्र महतो, प्रमोद महतो, फुलेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है