Bokaro News : संस्कृत भारती बोकारो की ओर से आयोजित श्लोक पाठ, संस्कृत कूटप्रश्नोत्तरी, संस्कृत भाषण, संस्कृत समूहगान व संस्कृत भावनृत्य के लिए 25 विद्यालयों के 336 विजेताओं को सम्मानित किया गया. श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो-सेक्टर पांच में रविवार को हुए समारोह में विजेताओं को प्रमाण पत्र, पदक व प्रतीक चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. उद्घाटन वैदिक मंगलपाठ के साथ विधि-विधान के साथ हुआ. संस्कृत भारती-धनबाद क्षेत्र के संयोजक डाॅ विनय कुमार पांडेय ने संपूर्ण कार्यक्रम के प्रबंधन व संचालन को सफल बनाया. संचालन संस्कृत भारती, बोकारो के जिला प्रशिक्षण प्रमुख डाॅ श्रीहरि पांडेय व सहमंत्री-सह संयोजक डाॅ आत्मानंद सिंह “ऋषि ” ने किया. उल्लेखनीय है कि संस्कृत प्रतियोगिताएं संस्कृतमाह के रूप में संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जाती हैं. संस्कृत से ही समर्थ व विकसित भारत बनेगा : शशिभूषण त्रिपाठी मुख्य वक्ता संस्कृत भारती के प्रांत मंत्री पृथ्वीराज सिंह ने कहा : संस्कृत को पढ़िए, जानिए, लिखिए और बोलिए. जनसमर्थन से ही संस्कृत का गौरव बढ़ते रहेगा. विशिष्ट अतिथि संस्कृत भारती के प्रशिक्षण प्रमुख चंद्रमाधव सिंह ने संस्कृत की सरलता, समरसता व भाषाई एकता पर बल दिया. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संस्कृत प्रसार परिषद के निदेशक शशिभूषण त्रिपाठी ने कहा : संस्कृत से ही समर्थ व विकसित भारत बनेगा. चास के समाजसेवी भगीरथ शर्मा ने कहा : शांति, संस्कार, संस्कृति व सामाजिक सहयोग के लिए संस्कृत की शिक्षा आवश्यक है. मुकुल जी ओझा ने संस्कृत को सबल बनाने पर बल दिया. रंगारंग व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों को अपने गान और नृत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया. संस्कृत भारती के अध्यक्ष डाॅ रामनारायण सिंह ने अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत किया. मंत्री डॉ उदयचंद्र झा ने कार्यक्रम के संयोजन व प्रबंधन में योगदान किया. निर्णायकों, प्राचार्यों व अतिथियों को सम्मानित किया गया. मौके पर श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष पी राजगोपाल, उपाध्यक्ष शशिचंद्रन काराट, प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार, स्वामी विवेकानंद एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष बुटेश्वर राम महतो, दानापुर-पटना के वरीय संस्कृत शिक्षक दामोदर पांडेय, समाजसेवी मुकुल ओझा व संतोष दुबे, संस्कृत भारती के विद्यालय प्रमुख(झारखंड) सुनील कश्यप, शशिकांत पांडेय, डाॅ विनय पांडेय, डाॅ हरिश्चंद्र झा, नवल किशोर सिंह, कुमार गौरव, उदित पांडेय, सोनिका, सुलोचना, जयप्रकाश, गीता कुमारी, मुकेश कुमार सिंह, विनीता प्रियदर्शनी, रंजन पांडेय, नागेंद्र शास्त्री, बालशेखर झा, प्रिंस कुमार, प्रद्युम्न पांडेय, ब्रजेश झा आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डाॅ रामनारायण सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

