भंडारीदह. बेरमो कोयलांचल में ओवरलोडिंग छाई ट्रांसपोर्टिंग के कारण सड़कें जर्जर होती जा रही हैं. साथ ही आये दिन दुर्घटनाएं भी घट रही हैं. लगभग एक माह पूर्व बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने इस संबंध में बीटीपीएस व सीटीपीएस प्रबंधन को पत्र लिखा था. विगत महीने हाइवा ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी बेरमो विधायक कुमार जयमंगल से भी मिले थे और ओवरलोडिंग छाई ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने का आग्रह किया था. विधायक ने तत्काल डीटीओ से फोन पर बात कर इसे रोकने की बात कही. इसके बाद ओवरलोडिंग छाई ट्रांसपोर्टिंग बंद हो गयी. लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से शुरू हो गया. पिछरी के ग्रामीणों द्वारा भी ओवरलोडिंग छाई ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ आंदोलन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है