12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: प्रशासन की मौजूदगी में खुदीबेड़ा व मंजूरा के विवादित स्थलों पर भी हुआ सड़क चौड़ीकरण का काम

Bokaro News: गोला प्रखंड के बरलंगा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा होते हुए बोकारो जिले के कसमार तक चल रही सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत शुक्रवार को खुदीबेड़ा और मंजूरा गांवों के तीन विवादित स्थलों पर प्रशासन की देखरेख में निर्माण कार्य कराया गया. जबकि, गुरुवार को देवभूमि को लेकर उत्पन्न विवादित स्थल पर कार्य कराया जा चुका है.

शुक्रवार को हुए कार्य के दौरान कसमार अंचल क्षेत्र के खुदीबेड़ा मौजा में अधूरा नाली निर्माण कार्य प्रशासनिक निगरानी में पूरा किया गया. मुआवजा भुगतान को लेकर चल रहे विवाद के कारण यहां कई दिनों से काम रुका हुआ था. अनुमंडलीय कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क, अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो एवं जिला पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से निर्माण कार्य संपन्न कराया गया. वहीं, मंजूरा हरिजन टोला में भी ग्रामीणों की सहमति से अधूरा कार्य पूरा किया गया. इसके अलावा हिसीम चौक पर रैयत दुर्गेश महतो और उसके चचेरे भाई संतोष महतो के बीच मुआवजा राशि को लेकर चल रहे विवाद पर भी प्रशासन ने वार्ता की.

दंडाधिकारी की पहल के अपनी आवासीय संरचना हटाने पर दी सहमति

दंडाधिकारी की पहल के बाद दुर्गेश महतो ने शनिवार तक अपनी आवासीय संरचना हटाने पर सहमति दी है. खुदीबेड़ा के देवस्थान स्थल पर भी गुरुवार को प्रशासन की उपस्थिति में पक्कीकरण कार्य पूरा कराया गया था. भू-अर्जन विभाग के अनुसार, हिसीम चौक में मुआवजा भुगतान विवाद में चचेरे भाई संतोष महतो की ओर से बार-बार टालमटोल की जा रही थी, जिसके चलते विभाग ने नीलाम पत्र परिवाद दायर कर दिया है. अब दुर्गेश महतो ने संरचना हटाने की सहमति दी है, जिससे निर्माण में और बाधा नहीं रहेगी. वर्तमान में चौड़ा जंगल भूमि को छोड़कर कसमार तक सड़क निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है. मौके पर वरीय दंडाधिकारी सह अंचल निरीक्षक सहदेव दास, कनीय अभियंता अमर मुर्मू एवं विश्वनाथ रजक, जिला भू-अर्जन विभाग के अमीन शरत कुमार, गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंचार्ज नरेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel