Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के गरिवाडीह के स्वांग कोलियरी मैगजीन के पास विद्युत ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगने के विरोध में गुरुवार को अंबाटोला और गरिवाडीह के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी ग्रामीणों को सीसीएल द्वारा दिये गये ट्रांसफॉर्मर को चोरों ने एक सप्ताह पूर्व चोरी करने के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिससे अंबाटोला और गरिवाडीह गांव में अंधेरा छा गया. ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने आंदोलन किया गया था. तब परियोजना के पीओ ने तीन दिनों में ट्रांसफॉर्मर लगा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगा. सूचना पर गोमिया थाना प्रभारी जाम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान परियोजना पदाधिकारी भी पहुंचे और आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि एक दिन के बाद ट्रांसफॉर्मर को लगा दिया जायेगा. तब ग्रामीणों ने जाम को हटा लिया. लगभग पांच घंटे तक सड़क जाम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

