ललपनिया, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (झाकोमयू) गोविंदपुर फेस टू शाखा समिति की बैठक परियोजना के रेस्ट सेंटर में बुधवार को हुई. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मो मनोवर और संचालन शाखा सचिव सुनील कुमार ने किया. मुख्य रूप से जोनल संगठन सचिव शंकर पासवान, क्षेत्रीय सचिव ईकबाल अहमद, क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश मंडल उपस्थित थे. मौके पर शाखा समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष मो मनोवर, उपाध्यक्ष जयराम साव, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव भोला उरांव व नसरुल, संगठन सचिव राजन अग्रवाल व मो एकरामुद्दीन, कोषाध्यक्ष विजय मुंडा चुने गये. 17 कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

