10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह पुण्यतिथि आज

Bokaro News : पूर्व मंत्री व इंटक नेता स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास में कई कार्यक्रम होंगे.

राकेश वर्मा, बेरमो, पूर्व मंत्री व इंटक नेता स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह ने 40 साल की राजनीतिक यात्रा में सफलता के लिए खुद को कभी आपाधापी में शामिल नहीं किया. प्रतिकूल स्थिति के बावजूद ना तो अपने समाजवादी सिद्धांत के रास्ते से हटे और ना ही पार्टी बदली. 70 के दशक में बेरमो कोयलांचल के ढोरी एरिया से श्रमिक राजनीति शुरू करने वाले राजेंद्र प्रसाद सिंह देश के बड़े मजदूर संगठन इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री, विधायक व मंत्री की कुर्सी तक पहुंचे. इंटक की आपसी लड़ाई में जब पूर्व सांसद ददई दुबे, ओपी लाल और फुरकान अंसारी की तिकड़ी ने उनके विरोध में राजनीति शुरू की तो वे तनिक भी विचलित नहीं हुए. उनकी आक्रामक राजनीति का जवाब शांत रह कर दिया. नतीजा यह हुआ कि उस वक्त ददई दुबे अलग-थलग पड़ गये. स्व सिंह ने एक-एक कर विरोधियों को अपने पाले में कर लिया. कभी विरोध व विवादों की राजनीति में उनका विश्वास नहीं रहा. बाहरी-भीतरी की राजनीति नहीं की. कोयला क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री व इंटक नेता बिंदेश्वरी दुबे के उत्तराधिकारी के रूप में खुद को स्थापित किया. वर्ष 1999 में बिहार में लालू-राबड़ी सरकार तथा वर्ष 2014 में झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनाने में स्व सिंह ने अहम भूमिका अदा की थी. स्व. सिंह अविभाजित विहार में बिंदेश्वरी दुबे मंत्रिमंडल में एक बार राज्य मंत्री तथा लालू-राबड़ी मंत्रिमंडल में कैबिनेट ऊर्जा मंत्री रहे. झारखंड में विपक्ष के नेता व कांग्रेस विधायक दल के नेता रहे. एक बार उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से नवाजे गये. 2014 में हेमंत सरकार में ऊर्जा, स्वास्थ्य, वित्त के अलावा संसदीय कार्यमंत्री बनाये गये.

जेबीसीसीआइ-चार से लेकर नौ तक में रहे शामिल

स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह कोल इंडिया की सबसे बड़ी कमेटी जेबीसीसीआइ में वेज बोर्ड-चार से लेकर नौ तक में लगातार रहे. इस दौरान कोयला मजदूरों के हित में कई बड़े फैसले कराये. स्पेशल फिमेल वीआरएस स्कीम को लागू कराया. इसके अलावा सीआइएल एपेक्स जेसीसी, सीआइएल सेफ्टी बोर्ड, सीआइएल वेलफेयर बोर्ड, जेबीसीसीआइ-8 में गठित सब कमेटी में रहे. स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी इन कोल माइंस तथा डीजीएमएस अवार्ड कमेटी में भी कई वर्षों तक इंटक व फेडरेशन की ओर से प्रतिनिधित्व किया.

बेरमो से रिकॉर्ड छह बार बने विधायक

स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर रिकॉर्ड छह बार जीत दर्ज की थी. यहां से पहला चुनाव वर्ष 1985 में लड़ा और जीत दर्ज की. इसके बाद लगातार 1990, 1995 और 2000 के चुनावों में जीत दर्ज करते रहे. लेकिन वर्ष 2005 में भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल से पराजित हो गये. पुनः 2009 के चुनाव में जीत दर्ज की और 2014 में मंत्री रहते हुए चुनाव हार गये थे. लेकिन 2019 के विस में पुनः जीत हासिल की थी.

होंगे कई कार्यक्रम

दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को ढोरी स्टार्फ क्वार्टर स्थित आवास में कई कार्यक्रम होंगे. सुबह 10.30 बजे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुरू होगा. इससे पूर्व पूजा-पाठ होगा. इसके बाद प्रसाद वितरण व दरिद्र नारायण भोज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel