Bokaro News : बोकारो. सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में रविवार को जय झारखंड मजदूर समाज की कार्यकारिणी व विभागीय नेताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता झामुमो केंदीय कमेटी सदस्य सह समाज महामंत्री बीके चौधरी ने की. कहा : मजदूरों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है. इसे लेकर 10 दिसंबर को सेफ्टी भवन पर प्रस्तावित हल्ला बोल प्रदर्शन किया जायेगा. मजदूरों की जान की हिफाजत की जिम्मेदारी प्रबंधन द्वारा सेफ्टी विभाग को दी गयी है, लेकिन सेफ्टी विभाग के अधिकारी मजदूरों के बीच नहीं जाकर कार्यालय में बैठते हैं. 39 माह का एरियर, इन्सेंटिव रिवार्ड में सुधार जैसे अनेक सवालों पर प्रबंधन मौन है. विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर हसन इमाम, संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, अनिल कुमार, आरबी चौधरी, सीकेएस मुंडा, रामा रवानी, रोशन कुमार, तुलसी साहू, रामेश्वर मांझी, आई अहमद, विजय कुमार साह, बालेश्वर राय, राजेंद्र प्रसाद, देवेंद्र गोराईं, बादल कोयरी, ओपी चौहान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

