बेरमो, सीसीएल बीएंडके एरिया के जीएम चितरंजन कुमार ने कहा कि समस्या के कारण एरिया के कारो ओसीपी से कोल डिस्पैच प्रभावित हुआ है. अब इसका समाधान मुख्यालय स्तर पर कर लिया गया है. कोल डिस्पैच के लिए नया टेंडर फाइनल हो गया है. शीघ्र ही काम अवार्ड होगा.
सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रभात खबर से विशेष बातचीत में जीएम ने कहा कि कारो ओसीपी में शीला इंटरप्राइजेज नामक कंपनी को 12 लाख टन कोयला कोल स्टॉक से क्रसिंग के बाद कोलियरी साइडिंग तक डिस्पैच करना था. लेकिन उक्त कंपनी ने अभी तक मात्र 76 हजार टन ही कोल डिस्पैच किया. अब कोल डिस्पैच के काम को दो-तीन भाग में विभाजित कर दिया गया है. एकेके परियोजना में भी कोल डिस्पैच का काम प्रभावित हुआ है. यहां भी कोल डिस्पैच का काम लेने वाली कंपनी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है. जीएम ने कहा कि कारो परियोजना के नये पैच से शीघ्र कोयला उत्पादन शुरू होगा.इस वर्ष 56 फीसदी ज्यादा है उत्पादन लक्ष्य
जीएम ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में एरिया का कोयला उत्पादन लक्ष्य 118 लाख टन है, जो गत वर्ष की तुलना में करीब 56 फीसदी ज्यादा है. गत वर्ष एरिया ने 71 लाख टन कोयला उत्पादन किया था. चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन, ओबी निस्तारण और ऑफटेक में गत वर्ष की तुलना में एरिया का पॉजिटिव ग्रोथ है. चालू वित्तीय वर्ष में 12 अक्टूबर तक एरिया ने 29.98 लाख टन कोयला उत्पादन किया. जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 27.50 लाख टन था. इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में कोल प्रोडक्शन में अभी तक नौ फीसदी का ग्रोथ है. 12 अक्टूबर तक एरिया ने 44.01 लाख घन मीटर टन ओबी का निस्तारण किया है. जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 34.98 लाख घन मीटर टन ओबी निस्तारण किया गया था. इस प्रकार ओबी निस्तारण में अभी तक 25 फीसदी का ग्रोथ है. 12 अक्टूबर तक एरिया ने 33.97 लाख टन ऑफटेक (कोल डिस्पैच) किया है जो गत वर्ष की तुलना में अभी तक सात फीसदी ज्यादा है.
बरवाबेड़ा गांव की शिफ्टिंग है जरूरी
जीएम ने कहा कि एरिया के मेगा प्रोजेक्ट एकेके में माइंस विस्तार के लिए बरवाबेड़ा गांव को शिफ्ट करना जरूरी है. यहां जमीन संबंधित समस्या पेचिदा है. शिफ्टिंग को लेकर प्रशासन के सहयोग से लगातार प्रयास जारी है. बरवाबेड़ा गांव के करीब 250 घरों को शिफ्ट किया जाना है. बोकारो कोलियरी डीडी माइंस के विस्तार के लिए भी शिफ्टिंग प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

