Bokaro News : चंद्रपुरा. आनंद विहार टर्मिनल-रांची साप्ताहिक ट्रेन से दिल्ली से जमशेदपुर ले जाये जा रहे एक कैदी के ट्रेन से कूद कर फरार होने की सूचना मिली है. भागे कैदी के हाथ में हथकड़ी व रस्सा लगा हुआ है. उसका नाम सुरेश उर्फ एंड्रयू जेम्स बताया जाता है. पुलिस के अनुसार उक्त क़ैदी ट्रेन से कूद कर तेलो स्टेशन से फरार हो गया है. उसके बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने अविलंब सूचित करने की बात कही है. यह जानकारी देते हुए चंद्रपुरा रेल थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन रांची जाती है, लेकिन मुरी जंक्शन पर उतर कर टाटा जमशेदपुर के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी, तभी चंद्रपुरा से पहले ही तेलो स्टेशन से आरोपी भाग निकला. फरार आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

