Bokaro News : सुनील तिवारी, बोकारो. मॉनसून का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बोकारो सहित झारखंड में तीन से पांच जून के बीच मॉनसून पहुंचेगा. मॉनसून के दौरान भारी बारिश और तेज हवा से उत्पन्न चुनौतियों से निबटने के लिए बोकारो स्टील प्लांट तैयार हो रहा है. बारिश में प्लांट की संरचनात्मक देखभाल व परिचालन निरंतरता सुनिश्चित करने की तैयारी अंतिम चरण में है. प्लांट के अंदर व बाहर मॉनसून से निबटने की तैयारी में बीएसएल प्रबंधन जुटा है.
मुख्य सड़कों के किनारे 20 किलोमीटर नाली की हुई सफाई :
मॉनसून में बारिश के बाद शहर में जल जमाव की समस्या न हो, इसको लेकर अब तक मुख्य सड़कों के किनारे लगभग 20 किलोमीटर नाली की साफ-सफाई हो गयी है. इसके अलावा टाउनशिप के कुछ क्षेत्र चिह्नित किये गये हैं, जहां बड़ा नाला है और उसकी साफ-सफाई भी की जा रही है. शहर की मुख्य सड़कों के साथ-साथ सेक्टरों की नालियों की भी साफ-सफाई की जा रही है.सिटी सेंटर सहित कई अन्य स्थानों पर फिर होगा जल जमाव :
सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित कई अन्य सेक्टरों के मार्केट व क्वार्टर में रहने वालों ने नाली को अवरुद्ध कर अवैध रूप से अनधिकृत निर्माण कर लिया है. इस कारण प्रबंधन को नाली की साफ-सफाई व मरम्मत में परेशानी होती है. इसी कारण हर बारिश के बाद यहां जल जमाव हो जाता है.प्लांट के बाहर नगर सेवा विभाग मॉनसून से निबटने की तैयारी में जुटा :
बीएसएल का सिविल इंजीनियरिंग विभाग (सीइडी) मॉनसून के दौरान व्यापक रणनीति के साथ भारी बारिश व तेज हवा से संयत्र के बुनियादी ढांचे को होने वाले संभावित नुकसान से उत्पन्न चुनौतियों से निबटने की तैयारी में जुटा है. इधर, प्लांट के बाहर नगर सेवा विभाग मॉनसून से निबटने की तैयारी में जुटा है.कर्मियों व उपकरणों दोनों की हो सके सुरक्षा :
नगर सेवा विभाग की ओर से शहर की नालियाें-ड्रेनेज की साफ-सफाई के साथ-साथ पेड़ों की छंटाई का काम भी किया जा रहा है. उधर, जैविक उद्यान में भी साफ-सफाई की जा रही है. बोकारो स्टील प्लांट के अंदर के भीतर महत्वपूर्ण स्थानों में क्षतिग्रस्त छत की चादरों की मरम्मत का काम चल रहा है.जलभराव के कारण होने वाले किसी भी परिचालन संबंधी व्यवधान को रोकना :
प्रभावी जल निकासी प्रणालियों के महत्व को पहचानते हुए वर्षा जल पाइप लाइनों संबंधित मुद्दों को हल किया जा रहा है. पानी के बहाव के लिए स्पष्ट रास्ते बनाये रखकर प्रबंधन का लक्ष्य जलभराव के कारण होने वाले किसी भी परिचालन संबंधी व्यवधान को रोकना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है